Panagarh Accident Case : बबलू यादव रिमांड पर, कहा आरोप झूठे
बंगाल मिरर, पानागढ़ : पानागढ़ कांड में मूल आरोपी सफेद एसयुवी गाड़ी के मालिक व्यापारी बबलू यादव को शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया हुगली जिले के चंदन नगर की निवासी इवेंट मैनेजमेंट की कर्णधार डांसर सुतंद्रा चट्टोपाध्याय की मौत के बाद रविवार रात से गाड़ी के मालिक और चालक पानागढ़ के निवासी बबलू यादव फरार थे चार दिन बाद उनको गुरुवार को दुर्गापुर के अंडाल से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया स्क्रैप ल व्यापारी बबलू यादव को शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया और 7 दिन की पुलिस रिमांड के लिए अदालत से कांकसा थाने द्वारा अनुरोध किया गया। अदालत में च2 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की ।




जब अदालत में पेश करने के समय बबलू यादव से पत्रकारों ने उनके फरार होने का कारण पूछा तो बबलू यादव ने कहा कि घटना के बाद वह डर गए थे इसलिए भाग गए थे उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपी को निराधार करार दिया आपको बता दें कि पिछले रविवार को चंदन नगर के निवासी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन सुतंद्रा चटर्जी चार पहिया वाहन से घर से बिहार के गया जाने के लिए निकली थी उनको वहां एक शादी के अनुष्ठान में शामिल होना था उसे दिन रात 12:00 बजे के बाद पानागढ़ के निकट 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक पेट्रोल पंप से सुतंद्रा ने उनके गाड़ी में पेट्रोल भरवाया। इसके बाद एक एसयुवी गाड़ी से उनके गाड़ी का पीछा किया जाने लगा। एसयुवी में सवार लोगों ने सुतंद्रा पर अश्लील टीका टिप्पणी शुरू कर दी सफेद गाड़ी ने सुतंद्रा की गाड़ी में टक्कर लगे इसके बाद वह गाड़ी पानागढ़ के पुराने जीटी रोड पर तैज गति से प्रवेश कर गई।
पुलिस का दावा है कि उसे समय जो सीसीटीवी फुटेज देखा गया है उसे पता चल रहा है कि बबलू यादव और उनके चार दोस्त जिस गाड़ी में थे उस गाड़ी का पीछा सुतंद्रा की गाड़ी ने किया था। राइस मिल रोड पर अनियंत्रित होकर सुतंद्रा की गाड़ी पलट गई और उनकी मौत हो गई। सफेद एसयुवी गाड़ी छोड़कर बबलू और उनके अन्य चार साथी फरार हो गए इस घटना के बाद पूरे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला सुरक्षा को लेकर हलचल मच गई घटना के चार दिन बाद गुरुवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बबलू यादव को अंडाल से गिरफ्तार कर लिया ।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार को बताया बबलू यादव को प्रेस द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी उसके बाद घटनास्थल पर ले जाकर घटना का पुनर्निर्माण किया जाएगा उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है