ASANSOL

Andal – Delhi के बीच सुबह में हो फ्लाइट : झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट के निदेशक को आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने पत्र लिखकर दुर्गापुर से दिल्ली के बीच सुबह के समय विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। चैंबर सचिव शंभूनाथ झा ने पत्र में लिखा है कि सर्वप्रथम आपको धन्यवाद दुंगा कि KNI Airport बहुत ही अच्छी तरह प्रचालित हो रहा है एवं इस अंचल के जन-गण इससे लाभान्वित हो रहें हैं

। इस अंचल की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए आज एक बार पुनः आपसे अनुरोध करना पड़ रहा है कि सुबह के समय दिल्ली से दुर्गापुर एवं दुर्गापुर से दिल्ली के लिए के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द आरम्भ कराया जाय । पहले भी सुबह की विमान सेवा काफी सफल रही है एवं आशा है अब और भी ज्यादा सफल होगी । आशा है आप इस पर विशेष ध्यान देकर इसे आरम्भ करायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *