Asansol GST की दबिश से मोबाइल कारोबारियों में हड़कंप
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत राहालेन इलाके में मंगलवार को जीएसटी की दबिश से मोबाइल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जीएसटी छापेमारी की खबर सुनकर ही कई मोबाइल एवं इससे संबंधित उत्पाद बेचनेवाले दुकानों को बंद कर दिया गया। मंगलवार को जीएसटी की टीम ने राहालेन के निकट मोबाइल एवं इससे संबंधित उत्पादों के थोक कारोबारी के यहां जांच के लिए पहुंची थी। यह खबर फैलते ही अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली।




बताया जाता है कि आसनसोल के राहालेन एवं आसपास बड़े पैमाने पर मोबाइल से संबंधित उत्पादों का कारोबार होता है। इसमें काफी गोरखधंधा भी चलता है। यहां चाइनीज उत्पादों को मेड इन इंडिया लिखे डिब्बे में पैक कर बेचा जाता है। दिल्ली से भी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर उत्पाद लाकर कारोबार किया जाता है। आसनसोल स्टेशन पर पार्सल में सख्ती होने के कारण माल को झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के स्टेशनों पर ही उतारकर सड़क मार्ग से आसनसोल लाया जाता है।