वायरल पत्र फर्जी : भाजपा जिलाध्यक्ष
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी द्वारा एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया इस दौरान उन्होंने कल पोलो मैदान में हस्तशील पर मिले में आग लगने की घटना पर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि जो टीएमसी कुंभ मेले को लेकर नकारात्मक बातें कर रही थी वह एक छोटे से हस्तशिल्प में लेकर ठीक से संचालित नहीं कर पा रही है । वहीं जिले के नेताओं पर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को लिखे गये पत्र को फर्जी करार दिया साथ ही कहा कि आरोप के साथ प्रमाण भी देना होता है, सिर्फ किसी के खिलाफ कुछ भी आरोप लगा देने से यह प्रमाणित नहीं हो जाता।




वहीं कुछ दिनों पहले भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष का नाम लेते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखे जाने के मुद्दे पर भी बप्पा चटर्जी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी और एक खबर भी कुछ मीडिया में चली थी जिसमें यह कहा गया था कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ कुछ आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है बप्पा चटर्जी ने कहा कि वह चिट्ठी पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि उसे चिट्ठी पर जिन लोगों के दस्तक होने का दावा किया जा रहा है वह लोग आज की प्रेस मीट में उनके साथ बैठे हुए हैं उन्होंने कहा कि उन लोगों का साफ कहना है कि उन लोगों ने उसे चिट्ठी पर दस्तखत नहीं किए थे और उसे चिट्ठी पर उनके जाली दस्तखत लिए गए हैं।