Land Mafia in Burnpur ISP से लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा, सही से जांच तो कईयों की उड़ेगी नींद
आम बागान, वैष्णव बांध एवं पार्क के आसपास जमीन की हो जांच
बंगाल मिरर, बर्नपुर : ( Land Mafia in Burnpur ) नीरज सिंह की गिरफ्तारी के बाद आसनसोल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर चंद्र कुंडू ने मीडिया से बातचीत में कई सनसनीखेज बातें कही हैं। जो काफी गंभीर हैं। क्योंकि जिस तरह से विभिन्न हिस्सों में जमीन माफियाओं की दबंगई देखी जा रही है। उस परिप्रेक्ष्य में अधिवक्ता द्वारा जो महत्वपूर्ण बातें कही हैं, वह प्रशासन के लिए विभिन्न मायनों में चुनौतीपूर्ण हैं। इससे न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि सेल आईएसपी एवं अन्य संबंधित सरकारी विभागों की भूमिका पर भी सवाल खड़े करता है।




वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर चंद्र कुंडू ने बताया कि नरसिंहबांध मौजा का उपलब्ध नहीं है। इसी का गलत लाभ यह लोग उठा रहे हैं। यह लोग यहां के खाली प्लॉट का फर्जी कागजात बनाकर उसकी खरीद बिक्री कर रहे हैं। फर्जी दस्तावेज बनाकर रिकार्ड अपने नाम कर रहे। देखा जा रहा है कि 2016 में म्यूटेशन हो रहा है और 2022 में बेच रहे हैं। फर्जी हस्ताक्षर एवं कागजात बनाकर यह कारोबार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि नीरज को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इस जांच में काफी कुछ सामने आ सकता हैं। बीएलआरओ कार्यालय से सर्टिफाइड कापी नहीं दिया जाता है। काफी जमीन आईएसपी एवं रेल ने ले भी लिया है। आमबागान, वैष्णबांध, पार्क के आसपास आईएसपी और बीएलआरओ के सांठगांठ से घेरकर रखा गया है। इसकी सही जांच हो तो कईयों की नींद उड़ जायेगी।