ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी !
बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज के तार बांग्ला इलाके के राजापाड़ा क्षेत्र में मां आनंदमई ज्वेलर्स में चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आज जब दुकान के मालिक मंटू दे दुकान खोलने के लिए अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि किसी ने शटर तोड़ दिया है और दुकान से ₹6000 नगद सोने चांदी के आभूषण की चोरी हो गई है कुल मिलाकर तकरीबन ढाई से ₹3 लाख के गहनों पर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया।




इस बारे में मंटू दे ने बताया कि कल ही उनके दुकान के मकान मालिक सिंह के ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मंटू दे उन्हें पैसे नहीं देते तो उनके दुकान को तोड़ा जाएगा और आज यह घटना हो गई जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि छोटू किस बात के पैसे मांग रहा था तो मोंटू देने बताया कि वह नशा करता है और उसी के लिए वसूली के तौर पर उनसे पैसे मांग रहा था घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।