Asansol दो पहिया वाहनों के मल्टीब्रांड सर्विस सेंटर पिकपार्ट स्मार्ट गैरेज का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के उषाग्राम स्थित एसएफ रोड में दो पहिया वाहनों के मल्टीब्रांड सर्विस सेंटर पिकपार्ट स्मार्ट गैरेज का उद्घाटन रविवार को किया गया। यहां पर विभिन्न कंपनियों के दो पहिया वाहनों की सर्विस उपलब्ध होगी। आसनसोल की फ्रेंचाइजी पांच पार्टनरों ने मिलकर ली है। उनलोगों ने ही फीता काटकर तथा केक काटकर उद्घाटन किया। कंपनी के एरिया सेल्स प्रमुख ( पश्चिम बंगाल ) पिंकू शर्मा ने रोहित कुमार मंडल को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।




पिकपार्ट एरिया सेल्स प्रमुख ( पश्चिम बंगाल ) पिंकू शर्मा ने बताया कि यह बंगाल में 20 वां सर्विस सेंटर है। अब मालदा एवं अन्य जिलों में सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। उन्होंने बताया कि यहां मात्र 99 रुपये में सर्विस मिलेगी। वहीं वार्षिक बुकिंग पर 30 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं यहां होम पिकअप डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। अभी दो पहिया वाहन बीएस 6 और बीएस 7 के आ रहे हैं। जो स्मार्ट सेंसर के साथ आते हैं। जो आम गैरेज में मैकेनिक सही से नहीं सर्विस दे पायेंगे। इसलिए पिक पार्ट एक छत के नीचे सब कंपनियों के वाहन के सर्विस की सुविधा दे रहा है। इस अवसर पर आसनसोल फ्रेंचाइजी के रोहित कुमार मंडल, बबलू पटवारी, जय प्रकाश, राहुल महतो, आर महोत, आरएन गिरी आदि थे।