समाजसेवियों की तत्परता पुलिस ने बरामद किया युवती को
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत बल्लभपुर पुलिस थाने के इंचार्ज सौमेन बनर्जी की तत्परता से बल्लभपुर के की एक युवती को बरामद किया गया जिसे वहीं पास के ही मोहल्ले में रहने वाले किसी युवक ने विभिन्न प्रलोभन एवं झांसा देकर शुक्रवार की सुबह उसके घर से फरार हो गया।रानीगंज के अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की राज्य स्तरीय पदाधिकारी एवं मारवाड़ी युवा मंच के देवी शक्ति की चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया को यह खबर मिलने पर उन्होंने वहां जाकर परिवार को सांत्वना एवं जरूरी सहायता प्रदान की और स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सूचना दिलवाने में परिवार की हर संभव मदद की। जिससे प्रशासन एवं पुलिस तुरंत हरकत में आई और उन्होंने युवक के परिवार व भागने वाले युवक के मित्रों एवं सहयोगियों से तत्काल पूछताछ कर युवक के ऊपर लगातार नजर रखी एवं युवती का उद्धार कुछ ही घंटे में कर लिया गया




।बल्लभपुर फांड़ी इंचार्ज सौमेन बनर्जी ने बताया कि समय पर सूचना देने पर उनके नेटवर्क द्वारा तत्काल जरूरी कदम उठाए गए एवं युवती का उद्धार कर उसे सुरक्षित उसके घर वालों को सौंप दिया गया। श्री बनर्जी ने बताया की परिवार की सहायता के लिए स्थानीय नेता इंद्रजीत यादव के अलावा बल्लभपुर के उप प्रधान सिधान मंडल एवं रानीगंज के जाने-माने सामाजिक व्यक्तित्व संदीप भालोटीया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।रानीगंज के वासी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन स्वीटी लोहिया के इस साहसिक और सामाजिक कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं एवं संदीप भालोटीया को धन्यवाद दे रहे हैं।
रानीगंज के विधायक श्री तापस बनर्जी एवं रानीगंज बोरो 2 के चेयरमैन मोहम्मद शहजादा ने इस अच्छे कार्य के लिए स्वीटी लोहिया व संदीप भालोटीया की प्रशंसा की ।साथ ही पुलिस इंचार्ज सोमेन बनर्जी के कर्त्तव्यपरायणता एवं तत्काल जरूरी कदम उठाने को लेकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।