Asansol श्री श्याम मंदिर में फागुन महोत्सव
बंगाल मिरर, आसनसोल : श्री श्याम मंदिर राहालेन आसनसोल में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा तीन दिवसीय फागुन महोत्सव की शुरूआत रविवार को हुई थी । पहले दिन निशानयात्रा का आयोजन किया गया था । गाजे-बाजे के साथ हजारों निशान लेकर भक्तगण दुर्गा मंदिर जानकी मंदिर से जीटी रोड होते हुए महावीर स्थान, हटन रोड मोड़, रामधनी मोड़ से एनएस रोड होते हुए राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश श्री श्याम को अर्पित किए गये थे । ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि दूसरे दिन फागनशुदी एकादशी के अवसर पर श्री श्याम मंदिर आसनसोल के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया ।




इसमें फरीदाबाद से अंश-वंश एवं मनोज वर्मा तथा कोलकाता से खुशबू अग्रवाल एवं स्थानीय भजन प्रवाहक बाबा को भजनों के माध्यम से रिझाया। वही श्री श्याम मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र को रंग बिरंगी लाइटों एवं फूलों से सजा दिया सजाया गया। 11 मार्च द्वादशी के दिन चंग और धमाल चैतन्य दधीचि एंड ग्रुप दिल्ली श्याम मंदिर के प्रांगण में ढप के माध्यम से आसनसोल नरेश को रिझाएंगे। यहां उपमेयर अभिजीत घटक, थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, नगरनिगम के ओएसबीरेन्द्रनाथ अधिकारी एवं आदि ने दरबार में हाजिरी लगाई।