Breaking : नियामतपुर बाजार स्थित मोबाइल एवं जूता दुकान में भयावह आग
बंगाल मिरर, नियामतपुर : कुल्टी के नियामतपुर बाजार स्थित मोबाइल एवं जूता दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग काफी भयावह रूप से लगी है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था। आग लगने का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। यह दुकान नियामतपुर चैंबर एवं गुरु गोविंद स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के महासचिव गुरविंदर सिंह का बताया जाता है। आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन बाद में ही हो पायेगा।



