डेंगू रोकथाम के लिए औद्योगिक संस्थानों को डीएम का निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Paschim Bardhaman News ) बरसात का मौसम आते ही डेंगू लगभग महामारी का रूप ले लेती है ऑ। इसकी रोकथाम के लिए पश्चिम बर्धमान जिला प्रशासन अभी से तत्पर हो चुका है । ज जिला शासक एस पोन्नाबलम के अध्यक्षता में आसनसोल और दुर्गापुर में जितने भी सरकारी संस्थान है उनके प्रतिनिधियों को साथ लेकर बैठक की गई। इस बैठक में ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, डीवीसी, आईएसपी ,,डीपीएल जैसे राष्ट्रीय संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे यहां पर आगामी बारिश के मौसम में डेंगू की रोकथाम को लेकर इन संस्थानों के प्रतिनिधियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ।




इस बारे में डीएम ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू विकराल रूप धारण न करें इसलिए ड्राई सीजन मैनेजमेंट काफी जरूरी है स्वास्थ्य विभाग रूरल अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट आदि से जिला प्रशासन को कुछ निर्देश दिए गए हैं जिनके बारे में आज विस्तार से समझने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था । अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए जो जरूरी कम है उन्हें उठाएं जैसे कहीं पर भी जल जमाव न होने दें साफ सफाई रखें इन संस्थानों के क्वार्टर और कार्यालय में साफ सफाई पर ध्यान दें