बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में आज मेयर बिधान उपाध्याय की अध्यक्षता में एमएमआईसी की बैठक हुई। इस बैठक में आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । अलग-अलग अभियंताओं के बजे एक ही सहायक अभियंता को जलापूर्ति का दायित्व दिया जाएगा। कल्याणपुर हाउसिंग में नगर निगम के कर्मियों को क्वार्टर के तौर पर आवास उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। इसके अलावा आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से किस तरह से मुक्त किया जाए इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत किया गया। बैठक में नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा दिवेंदु भगत अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।




मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बैठक में आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति को सही रखने और आसनसोल को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के मुद्दे पर चर्चा हुई । यहां पर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । उनके साथ विस्तृत चर्चा हुई उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी खुद नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए व्यवस्थाओं को सुचारु करने का प्रयास करेंगे।