स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में होली उत्सव
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल महावीर स्थान और चित्रा राधा नगर रोड स्थित पटेल भवन में शुक्रवार की संध्या तक स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज के साथ होली उत्सव मनाया गया। इस मौके पर फूलों की होली खेली गई। मौके पर पहले महिलाओं ने होली की गीत, गये। स्वामी जी ने भजन कीर्तन एवं प्रवचन दिए। सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। यहां सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का आनंद उठाया। भजन के साथ ने नृत्य किया।




वहीं श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई और स्वादिष्ट पकवान की व्यवस्था की गई थी। मौके पर पूरा पटेल परिवार, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, बबलू शर्मा, मुकेश पहचान, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन, राहुल शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सौरव गाडिवान, जितेंद्र सिंह, विमल शर्मा सहित सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे।