Asansol : आग लगी अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 45 नंबर वार्ड इलाके में रामसाएर तालाब के पास आज एक कच्चे मकान में आग लग गई 45 नंबर वार्ड के पार्षद उत्पल राय द्वारा तुरंत दमकल विभाग को खबर दी गई दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया।




इस बारे में आसनसोल दमकल विभाग के सब ऑफिसर तापस घोष ने बताया कि आज 45 नंबर वार्ड अंतर्गत क्षेत्र के एक कच्चे मकान में आग लग गई थी आग तेज हो पाती इससे पहले ही उन्हें स्थानीय पार्षद द्वारा खबर दी गई और वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया उन्होंने कहा कि इस कच्चे मकान में आग किस तरह से लगी यह जांच का विषय है लेकिन आग पर काबू पा लिया गया।
वहीं इस बारे में जब हमने 45 नंबर वार्ड के पार्षद उत्पल राय से बात की तो उन्होंने कहा कि यह कच्चा मकान तालाब के सुरक्षाकर्मी का है जो तालाब की देखरेख करता है शॉर्ट सर्किट की वजह से इस कच्चे मकान में आग लगी होगी आग की वजह से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन मछलियों को दिये जाने वाले भोजन का नुकसान हुआ इसके अलावा और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ उन्होंने कहा कि आसनसोल दमकल विभाग को खबर देते ही 10 मिनट के अंदर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और बहुत जल्द उन्होंने आग पर काबू पा लिया