Asansol : करोड़ों की ठगी, गरीबों के नाम पर एसी, लैपटॉप, आईफोन लेकर टीपू फरार
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : करोड़ों की ठगी, गरीबों के नाम पर एसी, लैपटॉप, आईफोन लेकर टीपू फरार। नियामतपुर से आसनसोल तक एक बड़ा फर्जी वाला सामने आया है जहां साइकिल गरीब लोगों के नाम पर विभिन्न मांगे इलेक्ट्रॉनिक्स खरीद लिए गए ।लेकिन उन लोगों को पता ही नहीं कि उनके नाम पर यह सामग्री खरीदी गई है। वहीं अब उन लोगों को फाइनेंस कंपनी से नोटिस आ रहा है आप है के टीपू नामक एक जालसाज करोड़ की ठगी कर फरार हो चुका है।।




इसके बाद आज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने आसनसोल के इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के सामने जाकर हंगामा किया। उन लोगों का दावा है कि जिनके नाम पर सामान खरीदे गए हैं वह लोग कभी स्टोर से सामान लेकर भी नहीं गए हैं । स्टोर के सीसीटीवी फुटेज देखकर यह स्पष्ट हो सकता है। लोगों ने बताया कि टीपू ने साइकिल लोगों के नाम पर विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि लिए और वह फरार हो गया है अब इन लोगों ने सामान लिया ही नहीं और पैसे भरने का नोटिस आ रहा है जिससे वह लोग परेशान हो गए हैं।