Asansol : जिला अस्पताल में कैंसर पीड़िता का ब्रेस्ट इंप्लाट, पेश की मिसाल
मेयर के पहल पर नगरनिगम ने दी सहायता
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल जिला अस्पताल में आज एक बेहद कठिन और जिला स्तर पर पहला ऑपरेशन किया गया। इसे लेकर आज जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया गया कि आज यहां एक महिला के स्तनों का इंप्लांट किया गया। महिला को स्तन कैंसर हुआ था। वह जिला अस्पताल में इलाज के लिए आई थी। काफी सारी जांच के बाद पता चला कि उनको स्तन कैंसर है। जिला अस्पताल में ही उनकी कीमोथेरेपी हुई तथा कैंसर का ऑपरेशन किया गया। इसके उपरांत जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर निखिल चंद्र दास के नेतृत्व में महिला के ब्रेस्ट इंप्लांट के बारे में फैसला लिया गया। इसके लिए पहले जिला स्वास्थ विभाग से संपर्क किया गया। जिले के मुख्य स्वस्थ अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद युनुस के नेतृत्व में यह तय हुआ कि इस बारे में कोलकाता के पीजी हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दीप्तेंद्र सरकार से संपर्क किया जाएगा।




वह ब्रेस्ट इंप्लांट के ऑपरेशन के लिए राजी हो गए। लेकिन समस्या फंड की थी। इसके समाधान के लिए आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ विभाग के अधिकारी डॉक्टर सोमनाथ मंडल से संपर्क किया गया। उन्होंने जिला अस्पताल को मेयर से आवेदन की सलाह दी। मेयर से आवेदन किया गया और नगर निगम की तरफ से इंप्लांट का खर्च उठाने की बात कही गई और फंड उपलब्ध कराया गया। आज आसनसोल जिला अस्पताल में डॉक्टर दीप्तेंद्र सरकार और एम आर बांगुर हॉस्पिटल के डॉक्टर रोनित राय के तत्वावधान मे और आसनसोल जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों के सहयोग से यह ऑपरेशन किया गया। जिला स्तर पर इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है। यह ऑपरेशन बेहद कठिन था । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक पिंक कॉरिडोर बनाया गया है ताकि स्तन कैंसर से पीड़ित महिला को जिला अस्पताल स्तर पर जो भी जरूरी चिकित्सा सेवा की जरूरत हो वह बिना किसी देरी के मिल सके। आसनसोल जिला अस्पताल एक मॉडल के रूप में पूरे प्रदेश में स्थापित हुआ है