टीएमसी के पूर्व पार्षद की गाड़ी में तोड़फोड़
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : टीएमसी के पूर्व पार्षद के गाड़ी में तोड़फोड़ से दुर्गापुर में तनाव फैल गया। दुर्गापुर नगरनिगम के पूर्व पार्षद दीपन माझी के गाड़ी में तोड़फोड़ की गई । गुरुवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गापुर में तनाव फैल गया । दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




पता चला है कि दुर्गापुर नगर निगम के 26 नंबर वार्ड के पूर्व टीएमसी पार्षद की कार में रात में तोड़फोड़ की गई थी गाड़ी के पीछे की कांच को तोड़ दिया गया था। गाड़ी के अंदर कुछ ईंटें पड़ी हुई थी। दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत एबीएल टाउनशिप में हुई इस घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज की गई है। पूर्व पार्षद दिपन मांझी का आरोप है कि चुनाव से पहले दुर्गापुर में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। गाड़ी उनके बेटे के नाम पर है हालांकि गाड़ी जहां पर रखी हुई थी वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है पता चला है कि रास्ते के दूसरी तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ।