Asansol : 14 करोड़ से विकसित होगी सड़क, शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi )आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 14 करोड़ की लागत से आसनसोल शहर की प्रमुख सड़कों में एक विवेकानंद सरणी का पुनर्विकास और अपग्रेड किया जायेगा। आज इसका शिलान्यास किया गया। जुबली मोड़ से इंदिरा चौक स्कोब गेट तक की सड़क पर 14 करोड़ खर्च किये जायेंगे।




शिलान्यास समारोह में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, डीएम पोन्नाबलम एस, एडीडीए चेयरमैन कबि दत्ता, सीईओ सह नगरनिगम आयुकक्त राजू मिश्रा, आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास आदि मौजूद थे।