STF ने लाखों की अफीम के साथ तस्कर को दबोचा
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : राज्य एसटीएफ ने 5 किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अफीम की कीमत तकरीबन 12 लख रुपए है। इस घटना से दुर्गापुर में सनसनी फैल गई। पकड़े गए आरोपी का नाम शेख यामुद्दीन है। बताया जा रहा है कि वह बीरभूम के दुबराजपुर इलाके का निवासी है । एसटीएफ के सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार रात दुर्गापुर के सिटी सेंटर चर्च के सामने एक चार चक्का वाहन में शेख यामुद्दीन किसी दूसरे व्यक्ति को अफीम की तस्करी करने के पहुंचा ।




गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने वहां पर दबिश डाली अफीम सहित यामुद्दीन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 5 किलो अफीम बरामद हुआ बताया जा रहा है कि यह झारखंड से लाकर अफीम की तस्करी करता था। एसटीएफ द्वारा आरोपी को दुर्गापुर थाने को सौंप दिया गया। नशीले पदार्थ मामले में आरोपी को 10 दिनों की पुलिस रिमांड का आवेदन करते हुए आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया।