कोलियरी का उत्पादन ठप कर प्रदर्शन, एंबुलेंस देर से देने का आरोप, महिला की मौत
बंगाल मिरर, जामुड़िया : एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही एक महिला की मौत हो गयी़ यह आरोप लगाते हुए ईसीएल की कोयला खदान में उत्पादन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जामुड़िया में सतग्राम कोलियरी इलाके में घटना से तनाव फैल गया। बताया जाता है कि शनिवार को सातग्राम इलाके की एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गयी। आरोप है कि जब उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कोलियरी अधिकारियों से एंबुलेंस की मांग की गई तो इसमें देरी की गई।




पार्षद बैसाखी बाउरी का आरोप है कि एंबुलेंस करीब डेढ़ घंटे देर से मिली। इस कारण जबा गांव निवासी गुई राम की पत्नी जोत्सना बाउरी की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। घटना के विरोध में आईएनटीटीयूसी समेत ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिक नेता शंभु बाउरी ने आरोप लगाया कि जब गांव में कोई बीमार पड़ता है, तो कोयला खदान अधिकारी उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस मांगने में देरी करते है। यदि शनिवार को सही समय पर एंबुलेंस आ जाती तो महिला की मौत नहीं होती। वहीं कोलियरी के सहायक कार्मिक प्रबंधक सुमन तिवारी ने आरोप से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि एक ही एंबुलेंस को अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है. खबर मिलते ही तुरंत एंबुलेंस भेजी गई। इसकी जांच कराई जाएगी।