ASANSOL

Asansol : रामनवमी शोभायात्रा में क्या करें, क्या ना पुलिस ने दिए निर्देश

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में आने वाले रामनवमी त्योहार को देखते हुए कल
आसनसोल दक्षिण थाा और  आसनसोल क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को लेकर एक बैठक हुई। यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास एसीपी सेंट्रल 1 विश्वजीत नस्कर आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू आसनसोल दक्षिण थाने की फर्स्ट ऑफिसर अनन्या दे तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं यहां विभिन्न रामनवमी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के ओम नारायण प्रसाद, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा भी उपस्थित थे।

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को पुलिस द्वारा रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने को लेकर कुछ जरूरी हिदायतें दीं। इनमें डीजे का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहने अस्त्र-शस्त्रों का 100% प्रदर्शन न करने अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों के निकट से गुजरते समय शोभा यात्रा में शामिल लोगों को अन्य धर्म के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की बात कही गई। साथ ही समय को लेकर भी पुलिस अधिकारियों ने अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को रात 10:30 तक  शोभायात्रा समाप्त कर लिये जाने की बात कही गई जिससे शोभायात्रा के सुचारू संचालन में प्रशासन को भी सुविधा होगी 

वहीं एलईडी लाइट को लेकर पुलिस अधिकारियों ने अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को बताया कि अन्य जिलों में एलईडी लाइट के पासवर्ड को हैक करके लाइट के जरिए कुछ आपत्तिजनक लिखने की बात सामने आई है जिससे समाज में अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी रहती है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी को यह सख्त हिदायत दी गई कि जो भी एलईडी लाइट लगाएंगे उसका पासवर्ड उनके पास ही होना चाहिए और किसी भी हालत में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए कि कोई उसे हैक कर ले और लाइट के जरिए कुछ आपत्तिजनक लिख दे। इस बार भी पहले जितनी कमेटियां थी उतने ही कमेटी को शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है और रूट भी तय कर दिया गया है पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिक बैठक थी इसके बाद रामनवमी से पहले एक और बैठक होगी जिसमें सारी बातों को अंतिम रूप दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *