Asansol : चेयरमैन ने किया पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में वार्ड 44 अंतर्गत आसनसोल बाजार इलाके में नागरिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। वार्ड संख्या 44 के चुना भट्टी एवं बाजार क्षेत्र में सड़कों और फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का शिलान्यास चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट उद्योगपति एवं समाजसेवी नथमल शर्मा, 44 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विशिष्ट व्यवसायी एवं समाजसेवी विनोद गुप्ता, विमल जालान, गोपाल विजयवर्गीय, मधुमिता दास समेत वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।




इस दौरान चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में भी बुनियादी विकास हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। स्थानीय निवासियों की लंबे समय से मांग को ध्यान में रखते यहां पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया। इस पर करीब 14 लाख रुपये खर्च होंगे।