भाजपा के बिहार दिवस पर तृणमूल के बोरो चेयरमैन ने साधा निशाना, छिड़ी बहस
बंगाल मिरर, बर्नपुर : भाजपा के बिहार दिवस पर तृणमूल के बोरो चेयरमैन ने साधा निशाना, छिड़ी बहस । भाजपा द्वारा बरानपुर में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम को लेकर तृणमूल के बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए भाजपा और विधायक अग्निमित्र पल पर सोशल मीडिया पर करारा निशान चाहते हुए कड़ी भाषा में निंदा की है। जिसके बाद इसे लेकर एक राजनीतिक बहस छिड़ गई है। इस पोस्ट पर ही लोग विभिन्न तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं भाजपा ने भी इसे लेकर तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे तृणमूल का असली चेहरा उजागर हो रहा है।




क्या लिखा है बोरो चेयरमैन ने
शिवानंद बाउरी ने लिखा है कि बिहार के भाजपा सांसद और आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल आसनसोल में बिहार दिवस मना रही हैं। क्या उन्हें थोड़ी शर्म नहीं आती?
अग्निमित्रा पाल कितनी बड़ी बंगाली द्वेषी हैं जो बंगाल से ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर सकती हैं?
क्या बिहार में बंगाली दिवस मनाया जाता है?
ये बंगाली विरोधी बदमाश हैं।
इन बदमाशों के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है और न ही वोट।
क्या लिख रहे हैं लोग
अरिंदम मुखर्जी ने लिखा है कि एक छोटा सा सवाल: बिहार दिवस मनाना बांग्ला विरोधी कैसे हो जाता है? और जो लोग बंगाल के इस हिस्से को छोटा पाकिस्तान कहते हैं, उनके बारे में क्या कहा जाएगा? और क्या ये शब्द उन लोगों के मुंह से फिट बैठते हैं जो बिहार से नेताओं को लाकर यहां सांसद बनाते हैं?
संगीता नोनिया चौहान लिखती है जब इतनी ही बिहार से दिक्कत है तो शत्रुघ्न सिन्हा जी क्या हैं। ये बता सकते है। सुष्मिता दास गुप्ता ने लिखा है कि जिनके सांसद बिहारी है वह यह बात लिख रहा है।
वही काफी लोगों ने शिवानंद का समर्थन करते हुए लिखा है कि बीजेपी बंगाल को बिहार बनाना चाहती है। यह लोग बंगाल का विकास करेंगे बंगाल की जनता इन्हें फिर नकारेगी।
फिलहाल तृणमूल बोरो चेयरमैन का विवादित पोस्ट अभी राजनीति का बड़ा बहस बन चुका है। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं अब देखना है इस विवाद को कहां तक ले जाया जा रहा है और इसका लाभ किसे मिलता है।