आसनसोल क्लब में राजस्थान गौरव सम्मान 27 को, सन्मार्ग की पहल, बंगाल मिरर भी डिजिटल पार्टनर
बंगाल मिरर, आसनसोल : सन्मार्ग द्वारा आगामी 27 मार्च को आसनसोल क्लब में आयोजित होने जा रहा है राजस्थान गौरव सम्मान। इसमें होगा राजस्थान की धारा और अभिमान, गर्व और समर्पण का उत्कृष्ट सम्मान। इस आयोजन के डिजिटल पार्टनर में बंगाल मिरर भी है। आइए और इस अभूतपूर्व आयोजन के साक्षी बनिए।




इस समारोह में विशेष सम्मान श्रीमती सपना पटवारी, श्री नथमल शर्मा, श्री नरेश अग्रवाल, श्री राजेंद्र प्रसाद खेतान, श्री राजकुमार मित्तल, श्री सुरेन जालान, श्री ओम प्रकाश बाजोरिया श्री नरेश अग्रवाल (कुशल भारत) एबं चयनित संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस आयोजन में राजस्थानी संस्कृति आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। शिल्पांचल में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग रहते हैं, जिन्हें इस आयोजन का उत्साह के साथ इंतजार है।
*