ASANSOL

Asansol सपा सांसद का अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज (युवा) ने पुतला फूंका

बंगाल मिरर, आसनसोल : सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिये कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज (युवा) आसनसोल द्वारा बुधवार को काली पहाड़ी मोड़ पर उग्र प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राणा सांगा राजपूत समाज ही नहीं बल्कि संपुर्ण भारत के गौरव के प्रतीक हैं। सांसद द्वारा संसद में दिए गए कथित बयान को क्षत्रिय समाज ने अपमानजनक करार दिया और इसे वीर राजपूतों का अपमान बताया।इस दौरान क्षत्रिय समाज के कई प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे और उन्होंने सड़कों पर उतरकर सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इसका निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। 

राजपूत संगठनों की तरफ से प्रशासन से भी ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से समाज में असहिष्णुता बढ़ती है और बिना मतलब का वैमनस्य पैदा होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *