Durgapur से हीरापुर आ रही कार को डंपर का धक्का, उड़े परखच्चे
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोर्ट मोड़ इलाके में नेशनल हाईवे पर एक कर को डंपर ने टक्कर मार दी। हीरापुर का एक परिवार इलाज करा कर लौट रहा था। उसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि सौविक साहा उनकी पत्नी रूबी साहा दुर्गापुर के अस्पताल में इलाज करने के लिए आए थे इलाज करने के बाद वह कर से हीरापुर के लिए लौट रहे थे तभी ओल्ड कोर्ट मोड़ के पास कर को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दे जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक और खलासी फरार हो गए ।पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को जब्त कर ले गई इस कारण हाइवे पर थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया।



