पूर्व पार्षद की गिरफ्तार के विरोध में प्रदर्शन
बंगाल मिरर, कुल्टी: आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद और कुल्टी नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह कुल्टी पुलिस स्टेशन के सामने तृणमूल के झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि कल रात कुल्टी के मस्जिदिया पार्क में मेले के आयोजन को लेकर विवाद हुआ । इसके बाद कुल्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुल्टी के वार्ड नंबर 65 के पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।




विरोध में पूर्व पार्षद के समर्थकों ने कुल्टी थाने का घेराव कर आज सुबह आठ बजे से तृणमूल पार्टी के झंडे लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन की घटना के बाद आसनसोल जिला न्यायालय के वकील राजेश्वर शर्मा ने कहा कि पुलिस पार्टी के गुलाम के रूप में काम कर रही है। पुलिस का दावा है कि र रात थाना मोड़ इलाके से बिना अनुमति के एक भारी वाहन कुलटी मेला मैदान की ओर प्रवेश कर रही थी, जिस वाहन को रोकने के बाद तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन अपने समर्थकों के साथ पहुँच गए और जबरन वाहन को मेला मैदान की ओर प्रवेश करवाने लगे। तभी पुलिस औरपूर्व पार्षद के बीच पहले बहस हुई जिसके बाद तृणमूल नेता ने अपना आपा खो दिया और गुस्से मे आग बबूला हो गए और पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए उनके साथ हाथापाई करने लगे। पुलिस ने भी अपना बल प्रयोग किया और अख्तर हुसैन सहित उनके दो और समर्थक मोहम्मद अली उर्फ़ मिट्ठू व कल्लू को गिरफ्तार कर लिया