Asansol खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने दी हड़ताल की चेतावनी, होलसेलरों पर आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार में अब सब्जी विक्रेताओं के बीच प्राइस वार शुरू हो गया है। आसनसोल बाजार के खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। खुदरा विक्रेताओं का आरोप है कि होलसेल विक्रेता भी अब खुदरा ग्राहरों को सब्जे बेच रहे हैं। जिससे छोटे व्यापारियों की बिक्री प्रभावित हो रही है। यदि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे । खुदरा सब्जी विक्रेता आकाश कुमार एवं अन्य ने कहा कि बड़े गद्दी वाले सब्जी विक्रेता अब सीधे ग्राहकों को सब्जी
बेच रहे हैं। इससे ग्राहक अब मंडी के अंदर नहीं आ रहे हैं, जिससे छोटेविक्रेताओं की आमदनी लगातार घट रही है।




उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं करता, तो आसनसोल के सभी खुदरा सब्जी विक्रेता एक साथ हड़ताल पर जाएंगे।उल्लेखनीय है कि कुछ समय बाजार में अभी तक थोक फल विक्रेताओं की समस्या हल नहीं हो पाई है, अब सब्जी व्यापारियों का विवाद शुरू हो गया। आसनसोल नगर निगम द्वारा काली पहाड़ी में होलसेल मार्कट तैयार की गई थी, लेकिन होलसेल फल व्यापारी वहां जाने को तैयार नहीं हुए। अब सब्जी व्यापारियों के बीच विवाद देखने को मिल रहा है।