व्यवसायी एवं समाजसेवी पूर्णेंदु चौधरी को मातृशोक, किया नेत्रदान
बंगाल मिरर, बर्णपुर : शिल्पांचल के व्यवसायी एवं समाजसेवी पूर्णेंदु चौधरी उर्फ टीपू की माताजी गीता रानी चौधरी का 73 वर्ष की आयु में निधन में हो गया। उनके निधन से चौधरी परिवार में शोक की लहर है। पूर्णेंदु विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। वहीं छात्र राजनीति से ही वह वाम विरोधी राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उनके मां के निधन पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक जताया। मरणोपरांत उनकी मां का नेत्रदान भी किया गया। आसनसोल पुनर्दृष्टि अस्पताल के आई बैंक की टीम ने नेत्र संग्रह किया। जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं।




पूर्णेंदु चौधरी ने कहा कि मां का निधन अचानक हो गया। इससे हम सभी मर्माहत है। उनकी इच्छा थी कि मरणोपरांत नेत्रदान किया जाये। इसलिए उनकी अंतिम इच्छा पूरी की गई। उनकी मां भले ही दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनकी आंखों से किसी की आंखों को रौशनी मिलेगी। किसी के जीवन में नया उजाला आयेगा। अंतिम संस्कार कालाझरिया श्मशान में किया जायेगा।