BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Asansol प्रलोभन देकर धर्मांतरण की साजिश, 3 हिरासत में, हंगामा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल बराबनी विधानसभा के श्यामडीह इलाके मे भाजपा ने जमकर बवाल काटा है, भाजपा नेता अरिजीत राय का आरोप है की बराबनी विधानसभा के शायमडीह, सलानपुर सहित कई ऐसे इलाके हैं जहाँ के गरीब और असहाय हिन्दुओं को कुछ  लोग अपना निशाना बना रहे हैं और एक सोंची समझी साजिस के तहत उनको पैसों की लालच तो दे ही रहे हैं साथ मे उनके शरीर और उनके जीवन मे होने वाली तमाम तरह की समस्याओं से छूटकारा दिलवाने का दावा कर उनका धर्म परिवर्तन करने का काम भी कर रहे हैं, । 

ऐसे मे भाजपा नेता ने यह चेतावनी दी की वह हिन्दुओं को किसी भी क़ीमत पर धर्म परिवत्रन करने नहीं देंगे उन्होंने कहा यह भारत है, यहाँ हर जाती और धर्म के लोग भाईचारगी के साथ रहते हैं ऐसे मे यहाँ आखिर कार कैसे हिन्दुओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं वह हिन्दुओं के साथ कुछ लोगों  द्वारा उठाए जा रहे कदम को कतई बर्दास्त नही कर सकते, उन्होंने कहा श्यामडीह इलाके मे हिन्दुओं को धर्म परिवर्तन करवाने आए तीन लोगों को पकड़कर उन्होंने पुलिस के हांथों सौंप दिया है,

 उन्होंने कहा यह काम पुलिस का है पर पुलिस कुछ नही कर रही पुलिस को ऐसे लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करणी चाहिये, जिससे आगे इस तरह के कार्य नही होंगे, वहीं हिंदू से अन्य धर्म अपनाने वाले एक युवक ने कहा की उसकी माँ जब बीमार थी तो उसने कई चिकित्सकों से अपनी माँ का इलाज करवाया पर उसकी माँ ठीक नही हुई, काफी पैसे भी खर्च हो गए जब उन्होंने दूसरा धर्म अपना लिया तो उसकी माँ ठीक हो गई, अभी फिलहाल उसके बीमार मामा का इलाज चल रहा है वो भी ठीक हो जायेंगे, उसने यह भी कहा की उसके घर तीन लोग आए थे जिनको पार्टी के लोगों ने पकड़कर पुलिस को शौंप दिया है, ऐसे मे जब उनके परिवार को अगर कुछ होगा कोई समस्या आएगी तो क्या पार्टी के लोग ठीक करेंगे वह उनको देखने आएँगे, वहीं इलाके मे चल रहे बवाल को देख मौके पर फिलहाल पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है जिससे इलाके की तनावपूर्ण स्थिति पर नजर रखा जा सके और उसपर काबू भी पाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *