Asansol में राजस्थान गौरव सम्मान का भव्य आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : सन्मार्ग द्वारा गुरुवार को आसनसोल क्लब में राजस्थान गौरव सम्मान का आयोजन किया गया । सन्मार्ग की अध्यक्षा श्रीमती रुचिका गुप्ता जी के नेतृत्व में राजस्थान की धारा और अभिमान, गर्व और समर्पण के उत्कृष्ट सम्मान की शुरूआत तुलसी पौधे में जलार्पण से की गई। यहां शिल्पांचल के विधायक डा. अजय पोद्दार, विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति नथमल शर्मा, आरपी खेतान, एसएन दारूका, अनिल जालान एवं प्रेम गोयल ने तुलसी के पौधे में जल देकर शुरूआत की। इस आयोजन के डिजिटल पार्टनर में बंगाल मिरर भी था। इस अवसर पर बिनोद गुप्ता, मुकेशो तोदी, संजय तिवारी, सचिन बालोदिया, विनय शर्मा, बिमल जालान, हरिनारायण अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सत्यजीत बागड़ी, नवनीत बागड़ी समेत शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से मारवाड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




इस समारोह में विशेष सम्मान श्रीमती सपना पटवारी, श्री नथमल शर्मा, श्री नरेश अग्रवाल, श्री राजेंद्र प्रसाद खेतान, श्री राजकुमार मित्तल, श्री सुरेन जालान, श्री ओम प्रकाश बाजोरिया को सन्मार्ग की अध्यक्षा श्रीमती रुचिका गुप्ता जी ने सभी को पगड़ी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में राजस्थानी संस्कृति आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। यहां आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स, आसनसोल गौशाला, आसनसोल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन, आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति समेत रानीगंज, दुर्गापुर के विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया

