SAIL ISP में श्रमिकों हक मार रहे ठेकेदार : अशोक
तीन सूत्री मांगों पर ईडी को टीएमसी पार्षदों का ज्ञापन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल आईएसपी में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकर, कार्यरत ठेका श्रमिकों को सेल के अन्य संस्थाओं के ठेका श्रमिकों के समान वेतन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आईएसपी सीईओ कार्यालय में तृणमूल पार्षदों ने आईएसपी के ईडी (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह से मुलाकात की और उन्हें तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, गुरमीत सिंह, कहकशां रियाज श्रबानी विश्वास, कंचन मुखोपाध्याय, समित माझी, संध्या दास, दिलीप ओरंग उपस्थित थे। अशोक रूद्र ने कहा कि पिछले साल दुर्गा पूजा के समय से ही सेल आईएसपी अधिकारियों से बातचीत की जा रही है ताकि जहां के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जा सके। यहां पर जो ठेका श्रमिक काम कर रहे हैं उनको सेल के अन्य संस्थानों के ठेका श्रमिकों के समान वेतन मिले न्यूनतम 26 दिन का वेतन दिया जाए ।उन्होंने कहा कि यहां के कुछ ठेकेदार ऐसे भी हैं जो श्रमिकों के वेतन में सेंधमारी करते हैं। ऐसे तत्वों पर नकेल लगाने की भी मांग की गई।




वामपंथियों द्वारा इसी मांग को लेकर डीवाईएफआई के कार्यालय का घेराव करने को लेकर युवा संगठनों के आन्दोलन की आलोचना करते हुए कहा कि आईएसपी की सक्रिय यूनियनों में सीटू भी शामिल है। सीटू विचारधारा का समर्थन करने वाली डीवाईएफआई को एमडी कार्यालय का घेराव करने के बजाय सीटू कार्यालय का घेराव करना चाहिए था।