ASANSOL

आसनसोल कोर्ट बाजार रेलवे क्रॉसिंग में जल्द फ्लाई ओवर बनेगा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल कोर्ट बाजार  रेलवे क्रॉसिंग में जल्दी  फ्लाई ओवर बनेगाअंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी और इंडो युजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया कि यह पूरे आसनसोल और आसपास के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि गोराई रोड में आसनसोल कोर्ट के नजदीक आसनसोल कोर्ट बाजार रेलवे क्रॉसिंग में जल्दी ही फ्लाई ओवर बनाया जाएगा । इसकी सूचना उन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर आधिकारिक पत्र के माध्याम से दी गगई है। फिरोज खान एफके ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को कुछ महीने पहले आधिकारिक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि आसनसोल कोर्ट मोड रेलवे क्रॉसिंग के पास फ्लाई ओवर बनाया जाए क्योंकि यहां पर रोज ट्रेनों का आवागमन होता है जिससे रेलवे फाटक बंद करना पड़ता है । जिससे यहां पर लंबा जाम लगता है खासकर स्कूल के बच्चों के अलावा आम लोगों को और ड्यूटी कार्यालय कोर्ट और अन्य दूसरे जरूरी काम से जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।इतना ही नहीं हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है व्यापारियों को भी नुकसान होता है यहां पर काफी लंबा जाम लगा रहता है। 

 उन्होंने पत्र में लिखा था कि यह रास्ता आसनसोल का मुख्य मार्ग है यहां पर बहुत से स्कूल कोर्ट आसनसोल जिला अस्पताल और कई ऑफिस बैंक है फिरोज खान एफके को ईस्टर्न रेलवे कार्यालय से आधिकारिक पत्र आया है आसनसोल बर्नपुर के बीच आसनसोल कोर्ट मोड रेलवे क्रॉसिंग लेवल क्रॉसिंग 162 में रोड के ऊपर ब्रिज बनाने के काम को अनुमोदन दे दिया गया है रेलवे और राज्य सरकार के संयुक्त रूप से निरीक्षण का कार्य भी हो चुका है रेलवे मंत्रालय और राज्य सरकार संयुक्त रूप से इस कार्य को करेंगे।  जो हिस्सा राज्य सरकार का है वह राज्य सरकार की तरफ से होगा और जो हिस्सा रेलवे की तरफ से बनाना है वह रेलवे बनाएगी। फिरोज खान एफके ने बताया कि इस खबर से आसनसोल  और आसपास के के लोगों में बहुत खुशी का माहौल है कि फ्लाईओवर बनने से जाम कम होगा और लोगों को सहूलियत होगी आसनसोल के लोग फिरोज खान एफके का शुक्रिया अदा कर रहे हैं वह हमेशा आम आदमी की भलाई और सुविधा के लिए आगे रहते हैं और आवाज उठाते रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *