हिंदी गवेषक परिषद, आसनसोल द्वारा स्व. डॉ. संतराम जी की स्मृति में स्मरण सभा का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल, 30 मार्च 2025: हिंदी गवेषक परिषद, आसनसोल के तत्वावधान में गत 30 मार्च 2025 को दयानंद एंग्लो विद्यालय-2 में शिल्पांचल के अमूल्य निधि, काजी नजरुल इस्लाम महाविद्यालय, चुरुलिया के अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल एवं परिषद के अन्यतम संस्थापक स्वर्गीय डॉ. संतराम जी के सम्मान में एक स्मरण सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तीन सत्रों में संपन्न हुआ।
प्रथम सत्र: पुष्पार्घ्य सत्र
कार्यक्रम का शुभारंभ सभा की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विश्वविद्यालय, हावड़ा के पूर्व कुलपति एवं विद्यासागर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर (डॉ.) दामोदर मिश्र द्वारा स्व. डॉ. संतराम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। डॉ. संतराम जी के शोधार्थी डॉ. राजेश पासी ने उनकी संक्षिप्त जीवनी प्रस्तुत की।




द्वितीय सत्र: स्मृतिचारण सत्र
इस सत्र में वक्ताओं ने स्व. डॉ. संतराम जी के प्रति अपने विचार और अनुभव साझा किए। सभी ने उनकी संत प्रवृत्ति के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान उनकी स्मृति को अविस्मरणीय बनाने के लिए एक स्मारिका प्रकाशित करने और शिल्पांचल में किसी एक सड़क का उनके नाम पर नामकरण करने हेतु आसनसोल नगर निगम को आवेदन देने का प्रस्ताव भी सामने आया।
तृतीय सत्र: मौन धारण सत्र
अंतिम सत्र में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. डॉ. संतराम जी की आत्मा की शांति और उनके परिवार के लिए आत्मिक बल की कामना करते हुए एक मिनट का मौन धारण किया।
सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रो. (डॉ.) दामोदर मिश्र ने भावुकता के साथ अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और डॉ. संतराम जी के साथ बिताए आत्मीय क्षणों को साझा किया। उन्होंने कहा, “डॉ. संतराम जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपना जीवन शिल्पांचल सहित पूरे बंगाल में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया। विपरीत परिस्थितियों में भी वे अपने कार्य में लगन और निष्ठा से डटे रहे।”
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
सभा में शिल्पांचल के प्रमुख व्यक्तित्व जैसे श्री नवीन चंद्र सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार प्रसाद, साहित्यकार डॉ. रविशंकर सिंह, कथाकार श्री सृंजय, डॉ. शिवकुमार यादव, डॉ. विजयनारायण, डॉ. मकेश्वर रजक, डॉ. संजय पासवान, डॉ. नीतू गुप्ता, कवि अवधेश, डॉ. बिजय रवानी सहित अनेक विद्वान और साहित्यकार मौजूद थे।
संचालन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिजय कुमार प्रसाद, हिंदी विभागाध्यक्ष, बी.बी. कॉलेज, आसनसोल ने किया। यह स्मरण सभा स्व. डॉ. संतराम जी के योगदान को याद करने और उनकी विरासत को संजोने का एक भावपूर्ण प्रयास रहा।