पत्रकार के घर के बाहर से स्कूटी चोरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : शहर के पॉश इलाके कल्याणपुर हाउसिंग कालोनी से एक पत्रकार के घर के बाहर से स्कूटी की चोरी हो गई। जेएच 15 जी 1101 नंबर की टीवीएस पेप प्लस स्कूटी को बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे पत्रकार अजय कुमार झा ने अपने घर के परिसर में लगाया था। गुरुवार सुबह वह देर से उठे। करीब 12 बजे घर के बाहर निकले तो स्कूटी गायब थी। मौके पर उन्होंने आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी अमित हलदर को इसकी तुरंत जानकारी दी। थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम घटनास्थल पर भेजा। मुआयना करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक स्कूटी का कोई अता पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि कल्याणपुर का हाउसिंग कालोनी इन दिनों चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है। यहां के कई गलियां ऐसे हैं जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। कुछ ने निजी तौर पर घरों में लगाया भी है। लेकिन गुरुवार को जिस गली से स्कूटी की चोरी हुई उस गली में किसी भी घर में निजी तौर पर भी कैमरा नहीं लगा हुआ है। इससे पुलिस को ढ़ूंढने में थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही स्कूटी के चोर को पकड़ लिया जाएगा।




बाइक चोरों के पौ बारह
मालूम हो कि आसनसोल में बाइक चोरों के पौ बारह हैं। रात के अंधेरे तो दूर दिन के उजाले में लोगों के वाहन चोरी हो जा रहे हैं। लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। जबकि कल्याणपुर हाउसिंग में दिन रात पुलिस की पेट्रोलिंग होती है। इसके बावजूद चोरी हो जाना सबके समझ से परे है। अजय झा ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ। कुछ दिन पहले उनके घर के बाहर से एक खराब व खटारा कूलर की चोरी दिनदहाड़े हो गई थी। हालांकि वह कूलर किसी काम का नहीं था इस कारण उन्होंने ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। लेकिन कुछ ही दिन बाद उनके घर से स्कूटी की चोरी हो गई।