बोरो चेयरमैन का आरोप तालाब भरकर अवैध निर्माण
बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के कुलटी विधानसभा के 64 नंबर वार्ड में कुलटी कॉलेज मोड़ के पास जीटी रोड से सटे इलाके में तालाब को भरकर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को लेकर बोरो चेयरमैन चैतन्य माजी ने जोरदार विरोध जताया है। चैतन्य माजी ने आरोप लगाया कि पुनुड़ी मौजा के 740 दाग नंबर की करीब 92 शतक जमीन पर विजय माजी सहित कई लोगों ने कब्जा कर लिया है और वहां अवैध निर्माण कराया जा रहा है।




उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विभिन्न प्रशासनिक विभागों में की गई है। इस आरोप के आधार पर गुरुवार सुबह कुलटी भूमि समष्टि विकास विभाग और आसनसोल नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण करने की कोशिश की। हालांकि, निरीक्षण के दौरान टीम को बाहर का दरवाजा बंद मिला, जिसके कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
चैतन्य माजी ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि तालाब को भरकर निर्माण करना न सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह अवैध भी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सबकी नजर प्रशासन के अगले कदम पर टिकी है।