Asansol : महावीर स्थान के युवा पुरोहित अविनाश मिश्रा का आकस्मिक निधन, शोक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल महावीर स्थान के युवा पुजारी पंडित अविनाश मिश्रा की आकस्मिक निधन से शोक का माहौल है। महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने अविनाश मिश्रा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए बताया कि हृदयाघात से अविनाश मिश्रा का निधन हो गया। इस तरह युवा पुजारी के आकस्मिक निधन से सभी मर्माहत है। वहीं सभी आश्चर्यचकित हैं कि कैसे यह दुखद हादसा हो गया। अविनाश के निधन पर महावीर स्थान से जुड़े लोगों में गहरा शोक है। सुबह के समय अविनाश मिश्रा मंदिर में पूजा – अर्चना करते थे। जो भी श्रद्धालु मंदिर में सुबह पूजा के लिए जाते हैं, उन सभी से अविनाश का परिचय है।



