रामनवमी पर शिल्पांचल में उत्साह का माहौल
बंगाल मिरर, सीतारामपुर/ दुर्गापुर : आज से ही रामनवमी का त्योहार शुरू हो गया है, और पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। कुल्टी विधानसभा अंतर्गत सीतारामपुर में शनिवार को श्री श्री सार्वजनिक महावीर समिति सीतारामपुर की ओर से रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सीतारामपुर बाजार महावीर मंदिर प्रांगण से निकलकर नीचे बाजार ईस्ट कालोनी से पुनः बाजार होते हुए सूर्य मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। गांधी नगर के समीप नौजवान कमेटी के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों में शीतल पेय जल वितरण किया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से आसनसोल निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, स्थानीय पार्षद अमित तुलसियान, मंदिर कमेटी के संजय गुप्ता, निर्मल गुप्ता,आशीष साव,दिनेश मोदी,हिमांशु सेठ आदि हाथों में गेरुआ ध्वज ले




दुर्गापुर में पुलिस प्रशासन ने शोभायात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक उत्सव का हिस्सा थी, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी दर्शाती है, जो आज के समय में बेहद प्रेरणादायक है। दुर्गापुर के बी जोन इलाके से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो सोनार तरी इलाके में जाकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए, जिन्होंने उत्साह के साथ भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
प्रचंड गर्मी के बावजूद शोभायात्रा में शामिल लोगों का जोश कम नहीं हुआ। इस दौरान स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में भाग लेने वालों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की, ताकि गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों से मुस्लिम समुदाय की ओर से इस तरह का सहयोग किया जाता रहा है।