हृदयांश बगड़िया को संत पैट्रिक्स स्कूल के जूनियर हेड ब्वाय का दायित्व
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल के प्रतिष्ठित स्कूल संत पैट्रिक्स स्कूल के जूनियर हेड ब्वाय का दायित्व हृदयांश बगड़िया को दिया गया है। उनके दादा ओम प्रकाश बगड़िया आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष हैं। पोतो की इस उपलब्धि से वह काफी प्रसन्न हैं। इसे परिवार के लिए गौरवशाली क्षण बताया। इसके लिए उन्हें चैंबर के सलाहकार नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा ने बधाई दी।



