ASANSOL-BURNPUR

Burnpur में रामनवमी पर पगड़ी वितरण

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: आसनसोल रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार की शाम नरसिंह बांध साव‌रोड महावीर दल अखाड़ा की ओर से पगड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।जहां तृणमूल राज्य सचिव शिवदासन दासू ,डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ,उत्पल सेन, राजू अहलूवालिया ,पार्षद गुरमीत सिंह , अभिक गोस्वामी  शिवानंद  बौरी   कालू सिंह मक्कर, हरजीत सिंह मक्कर, किशोर साव ,पन्ना साव ,अधिवक्ता संग्राम सिंह  को  अखाड़ा कमिटी की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया ।

मौके पर बोलते हुए डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि बर्नपुर उनका दूसरा घर है नरसिंह बांध  से उनका गहरा लगाव है उन्होंने रामनवमी पर सभी  को बधाई दी  इस अवसर पर दासू ने कहा कि इस राज्य में सभी वर्ग सुरक्षित हैं  उन्होंने कहा कि नरसिंह बांध से उनका दशकों पुराना। आत्मिक रिश्ता है उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी मंच का संचालन अशोक शुक्ला ने  की मौके पर  ओमप्रकाश सिंह बलबीर सिंह  भी उपस्थित  थे।

इसी क्रम में बर्नपुर स्टेशन रोड में ख्याली यूनाइटेड क्लब की ओर से रविवार की शाम पगड़ी वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें नरेश अग्रवाल  कैप्टन दा अशोक बनर्जी अनूप माझी अक्षय घोष सुरजीत सिंह मक्कर सैकत राजेश चौबे   कुंदन झा  चंदन अमित सेन    संदीप झा को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन पूर्व पार्षद बिनोद यादव अभिक गोस्वामी चिंटू शर्मा गुड्डू तिवारीभी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *