ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाख़ा अध्यक्ष बने सत्यजीत बागड़ी

बंगाल मिरर, आसनसोल :दिनांक 09.04.2025 को मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाख़ा की नयी कार्यकारणी 2025-2026 का शपथ ग्रहण समारोह आसनसोल क्लब के सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अनिल मोहनका , पूर्व कोषाध्यक्ष श्री आनंद पारीक, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष ( ज़ोन 5 ) श्री अतुल गुप्ता एवं प्रान्तीय सहायक मंत्री श्री गोकुल अग्रवाल उपस्थित थे। अतुल गुप्ता जी ने नए सचिव- अतुल कुमार सिंघानिया को शपथ पाठ कराया। पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक ने नई कार्यकारणी के सभी सदस्यों को शपथ पाठ कराया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहंका ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी को शपथ पाठ कराया।

आसनसोल सिटि शाख़ा के अध्यक्ष (2023 -2025 ) अंकित अग्रवाल जी ने अपना पदभार नये अध्यक्ष को सौंपते हुए विदाई संबोधन में कहा कि मुझे सभी सदस्यों ने जितना समर्थन दिया है उसके लिए मैं सबका आभारी हूँ और मैं चाहूँगा की नये अध्यक्ष को इससे भी ज़्यादा समर्थन प्राप्त हो। अंकित अग्रवाल जी को शाख़ा की ओर से उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शाखा पारसमणि सम्मान से  सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी जी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरी मेहनत, सदस्यों का साथ , एवं पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन से हम इस मंच को नयी ऊँचाईयों तक लेकर जाएँगे। मौक़े पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रिय सहायक मंत्री जोन -1 श्री सुदीप अग्रवाल, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय विकास एवं एकता संयोजक श्री अभिषेक केडिया समेत मंच के  ६० से ज़्यादा कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *