ASANSOL

FOSBECCI की कमान सचिन्द्रनाथ राय को

बंगाल मिरर, आसनसोल : दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन, फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फास्बेक्की) ने वर्ष 2025-2027 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन कर लिया है। इस नई कमेटी में आसनसोल के व्यवसायी सचिन राय को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई कमेटी में रानीगंज के संदीप झुनझुनवाला को महासचिव नियुक्त किया गया है, उखड़ा चेंबर के मनोज सराफ कार्यकारी अध्यक्ष, पवन गुटगुटिया मधुसूदन बैनर्जी,अरुण भरतीया, चंदन बोस, महेंद्र सिंह सलूजा, स्वपन कुमार चौधरी, महेंद्र शंघाई, मधुसूदन दरिपा और रोहित खेतान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश कुमार दारूका को दी गई है । प्रदीप बाजोरिया को संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं राजेंद्र प्रसाद खेतान, अशोक कुमार सराफ और अजय कुमार खेतान पैटर्न की भूमिका में होंगे। सुभाष चंद्र अग्रवाल को पैटर्न और चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है। संगठन को सुचारू रूप से संचालित करने में सलाहकारों की अहम भूमिका को देखते हुए विष्णु बाजोरिया को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनके साथ एसएन दारूका, ब्रज मोहन कुंडू, दीपक रूद्र, महादेव दत्त, नरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश बाजोरिया, विमल पटवारी और पवन मवांडिया भी सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता भी संगठन के सलाहकार के तौर पर शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *