RANIGANJ-JAMURIA

औद्योगिकीकरण में सबसे बड़ी बाधा लैंड सीलिंग : सचिन राय

फोसबेकी के 2025 2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन

बंगाल मिरर, रानीगंज : दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025 2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है आज रानीगंज के बांसड़ा इलाके में संस्था के कार्यालय में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया आपको बता दें कि आने वाले 2 सालों के लिए संस्था के अध्यक्ष के तौर पर विशिष्ट समाजसेवी एवं व्यवसायी सचिन राय को चुना गया है। नई कमेटी में रानीगंज के संदीप झुनझुनवाला को महासचिव नियुक्त किया गया है, उखड़ा चेंबर के मनोज सराफ कार्यकारी अध्यक्ष, पवन गुटगुटिया मधुसूदन बैनर्जी,अरुण भरतीया, चंदन बोस, महेंद्र सिंह सलूजा, स्वपन कुमार चौधरी, महेंद्र शंघाई, मधुसूदन दरिपा और रोहित खेतान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश कुमार दारूका को दी गई है । प्रदीप बाजोरिया को संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राजेंद्र प्रसाद खेतान, अशोक कुमार सराफ और अजय कुमार खेतान पैटर्न की भूमिका में होंगे। सुभाष चंद्र अग्रवाल को पैटर्न और चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है।   विष्णु बाजोरिया को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। एसएन दारूका, ब्रज मोहन कुंडू, दीपक रूद्र, महादेव दत्त, नरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश बाजोरिया, विमल पटवारी और पवन मवांडिया भी सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता भी संगठन के सलाहकार के तौर पर शामिल किए गए हैं।आज इन सभी पदाधिकारीयों का  पदस्थापना समारोह हुआ ।

अध्यक्ष बनने के बाद  सचिन राय ने कहा कि फोसबेकी व्यापारियों का संगठन है जो हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए काम करता रहता है उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कुछ समस्याएं हैं जो इस व्यापारियों के मंच से वह सरकार के सामने पेश करेंगे उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बंगाल में औद्योगीकरण के क्षेत्र में सबसे बड़ी बाधा लैंड सीलिंग है उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी राज्य में लैंड सीलिंग नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल में 25 एकड़ से ज्यादा जमीन कोई खरीद नहीं सकता उससे ज्यादा जमीन खरीदने के लिए उसे पहले वह जमीन खरीदनी होगी फिर उसे सरकार को लीज पर देना होगा सचिन राय नेकहा के इससे बहुत से व्यापारी पश्चिम बंगाल में निवेश करने से हतोत्साहित होते हैं इस वजह से उनकी यह सरकार से अपील रहेगी कि लैंड सीलिंग के प्रावधान को समाप्त किया जाए इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं और युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे लाने पर भी बल देने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *