पानागढ़ गुरुद्वारे में खालसा पंथ स्थापना दिवस मनाया गया 25 लोग गुरु वाले बने, 21 यूनिट रक्तदान : सुरजीत सिंह मक्कड़
बंगाल मिरर, पानागढ़ : बैसाखी पर्व के अवसर पर पानागढ़ गुरुद्वारा में खालसा पंथ की स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी और पानागढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।




इस अवसर पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि आज ही के दिन दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने पांच प्यारों को अमृत छका कर स्वयं उनसे अमृत ग्रहण किया था और खालसा की नींव रखी थी।इसी उपलक्ष्य में रविवार को विशेष अमृत संचार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पांच प्यारों ने 25 श्रद्धालुओं को अमृत छका कर उन्हें खालसा पंथ में शामिल किया। अब तक इस सेवा के माध्यम से 500 लोगों को गुरु वाला बनाया जा चुका है।साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 21 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया। यह सेवा विगत 13 वर्षों से लगातार चल रही है और अब तक कुल 1749 यूनिट रक्त विभिन्न ब्लड बैंकों को दान किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम के दौरान गुरबाणी कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे:सुरजीत सिंह मक्कड़रंजीत सिंह दोआलतरशम सिंहजसपाल सिंह मथारूअमरजीत सिंह सोनूहरबंस सिंहनिक्की सिंहजग्गू सिंहबंटी सिंहसुखविंदर सिंहपांच प्यारे साहिबसमाजसेवी व रक्तदाता प्रवीर धर।आने वाले दिनों में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आसनसोल शिल्पांचल के कई गुरुद्वारों में कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े आकार में होने जा रहा है