मंत्री ने विभिन्न मंदिरों में दिये ढोल, मृदंग, करताल
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) बंगाल की परंपरा के अनुसार वैशाख महीने से पहले और शुरूआत में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है । विभिन्न हरि मंदिरों में इसका आयोजन होता है । रविवार को आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक कल्ला इलाके के शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर काफी संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखी गई आज गाजन उत्सव के उपलक्ष पर यह भक्त यहां पर आए थे हरिनामम संकीर्तन के लिए आज मलय घटक ने कई ढोलक और मृदंग प्रदान किया इस बारे में बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने कहा कि इस समय पूरे बंगाल में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है । यह बंगाल की बहुत बड़ी परंपरा है।




मंत्री ने वार्ड संख्या 13, 14,15 और 20 के विभिन्न इलाकों में हरि मंदिरों में जाकर ढोल, मृदंग और करताल कीर्तन के लिए प्रदान किये। उनके साथ टीएमसीपी जिलाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, पार्षद अर्जुन माझी, रीना मुखर्जी आदि थे।