Durgapur NIT में विस्फोट ! प्रोफेसर व छात्र घायल
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने पूरे संस्थान में हड़कंप मचा दिया। मेकैनिकल विभाग में थर्मिट वेल्डिंग पर चल रहे शोध के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में मेकैनिकल विभाग के प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक छात्र आकाश माझी को भी चोटें आईं।




जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित रिकॉल पार्क के निवासी हैं, जबकि छात्र आकाश माझी आसनसोल का रहने वाला है। NIT सूत्रों ने बताया कि प्रयोग के दौरान रसायन छिटकने से दोनों झुलस गए। दोनों को तुरंत दुर्गापुर के गांधी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें ICU में स्थानांतरित किया गया है। प्रोफेसर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह घटना संस्थान और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।