SAIL ISP डीआईसी से मिला इंटक प्रतिनिधिमंडल
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), के द्वारा सेल आईएसपी के नए डायरेक्टर इंचार्ज बने श्री सुरजीत मिश्रा जी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेट कर उन्हें बधाई तथा उनके इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ उनसे प्लांट , टाउन, नए क्वार्टर की जल्द निर्माण, हॉस्पिटल , बर्नपुर में जल संकट एवं नई परियोजना से जुड़े विषय पर वार्तालाप किया गया।




इन सभी विषय पर उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए उन्होंने ईमानदारी से सभी विषय पर अपनी बात रखी तथा कहा कि इंटक शुरू से ही सभी परियोजना में मैनेजमेंट का सहयोगी रहा है और आपके सहयोग से ही हम सभी प्लांट को बेहतर से बेहतर स्थिति को लेकर जाएंगे और इस परियोजना को संपन्न करेंगे। उन्होंने इंटक के नव निर्मित कमेटी को भी बधाई दी तथा श्रमिकों से से जुड़े हुए सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर इंटक के ठिकादार मजदूर कांग्रेस के प्रेसिडेंट श्री विजय सिंह, महासचिव श्री अजय राय, श्री अशोक श्रीवास्तव, सेक्रेटरी श्री गुरदीप सिंह, सेक्रेटरी श्री बिप्लब माजी , श्री राकेश सिंह, श्री सोमनाथ पाल, श्री दीपक कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री कमल बास , श्री हरदीप सिंह, श्री आलोक महापात्र , श्री मनोज यादव , एवं अन्य सदस्य उपलब्ध थे।