INDIAN BANK ने सर्वाधिक एनपीए रिकवरी के लिए एसएसजी एसोसिएट को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल: INDIAN BANK ने सर्वाधिक एनपीए रिकवरी के लिए एसएसजी एसोसिएट को किया सम्मानित। इंडियन बैंक द्वारा बकाया लोन रिकवरी के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2024 – 25 में बैंक द्वारा लोन रिकवरी में उल्लेखनीय भूमिका निभाई गई है। बैंक के लिए सर्वाधिक रिकवरी के करने में सहयोग हेतु एसएसजी एसोसिएट को सम्मानित किया गया। बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, डीजीएम अनिर्बाण दत्त ने एसएसजी एसोसिएट के प्रमुख राजीव बैनर्जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।



