BJP – TMC में कौन बड़ा हिंदू का चल रहा कंपीटीशन : अधीर
Asansol में अधीर रंजन चौधरी का तीखा हमला: टीएमसी और बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल, 1 मई 2025: पूर्व सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को आसनसोल के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जमकर निशाना साधा। अपने व्यक्तिगत कार्य से आसनसोल पहुंचे चौधरी ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बेबाकी से अपनी राय रखी और दोनों पार्टियों पर सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।चौधरी ने कहा कि बीजेपी और टीएमसी के बीच “कौन बड़ा हिंदू है” की प्रतिस्पर्धा चल रही है।




उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दीघा में जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करनी पड़ रही है।” उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “हम तो अब तक यही जानते थे कि ईश्वर या अल्लाह ने हमें प्राण दिए हैं, लेकिन आज हमें दो ऐसे नेता मिले हैं जो ऊपर वाले में प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं।”
उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा को 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जनता को भ्रमित करने की रणनीति करार दिया। चौधरी ने कहा, “पहले एनआरसी और राम मंदिर जैसे मुद्दों को चुनाव से पहले उछाला गया था। अब 2026 के चुनाव से पहले सांप्रदायिकता की प्रतियोगिता शुरू हो गई है। ऐसा नहीं कि बंगाल की जनता ने पहले रामनवमी नहीं देखी, लेकिन अब दोनों पार्टियों में यह होड़ मची है कि राम और हनुमान किसके हैं।”
औद्योगिकरण और विकास पर सवाल
आसनसोल सहित पूरे पश्चिम बंगाल में औद्योगिकरण और विकास के मुद्दे पर भी चौधरी ने राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आसनसोल शिल्पांचल में जो भी औद्योगिकरण हुआ, वह कांग्रेस के शासनकाल में डॉ. बिधान चंद्र राय के नेतृत्व में हुआ था। इसके बाद किसी भी सरकार ने औद्योगिक विकास पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते आज बंगाल से प्रतिभा पलायन कर रही है।
चौधरी ने टीएमसी सरकार के बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री दावा करती हैं कि हर साल लाखों-करोड़ों का निवेश बंगाल में आ रहा है, लेकिन यह निवेश सिर्फ कागजों तक सीमित रहता है। जमीनी हकीकत में इसका कोई अता-पता नहीं है।”
टीएमसी सरकार पर गंभीर आरोप
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने टीएमसी सरकार को तीन आधारों पर टिके होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “आज टीएमसी सरकार भ्रष्टाचार, गुंडों और पुलिस की सांठगांठ, तथा सांप्रदायिक राजनीति और अनुदान की राजनीति के दम पर चल रही है। इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है।”चौधरी के इन बयानों ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। उनके बेबाक अंदाज और टीएमसी-बीजेपी पर तीखे हमले 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के राजनीतिक माहौल को और गरमा सकते हैं।