PURULIA-BANKURA

Bankura : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

बंगाल मिरर, बाँकुड़ा : सीबीएसई के द्वारा दिनांक 13.05.2025 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।बाँकुड़ा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र- छात्राओं ने अपना- अपना परीक्षा परिणाम देखकर झूम उठे।


विद्यालय के कक्षा 10वीं के राजेंद्ररानी बनर्जी ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, साथ ही सायेद आफिया अहमद 96.4% , अंकिता कोनार 95.%,सौभिक मंडल 95.6%, आरित्री पॉल 95%,पूजा महतो 94.2% व सोमनाथ साहा 94.2% , तनीषा लायक 93.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
विद्यालय के कक्षा 12वीं के देबारघो बाघ ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, साथ ही स्वर्णभो कुंडू 94.6%, सोरिप्रभो बनर्जी 93.8%, मंजिल साहा 90.6%, तनीषा घोष 90%, अभिरुक्त पॉल 90%, समर्पण बनर्जी 88.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक रंजीत सिंह ने कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र- छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। छात्र- छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उनके मेहनत के पीछे शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग एवं बच्चों की कड़ी मेहनत से एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए सेंट जेवियर्स हाई स्कूल का नाम पूरे शहर में रौशन किया। प्रधानाचार्य सौरव कुंडू ने भविष्य में और अच्छे परीक्षा परिणाम की प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का वचन दिया। विद्यालय के अंग्रेजी विषय की शिक्षिका स्नेहा सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर विद्यालय का मान और शान बढ़ाया है जिससे बांकुड़ा जिला गौरवान्वित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *